केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद में किया ध्वजारोहण, आन बान और शान से पुलिस लाइन में लहराया तिरंगा

Share

देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने हरसांल स्थित पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस की विशेष टुकड़ी ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस मौके पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उधर, कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन की शुरुआत सुबह साढ़े आठ बजे परेड फाल इन के साथ हुआ। इसके बाद 8.45 बजे परेड कमांड ने परेड का भार ग्रहण किया। ठीक 8.55 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी कार्यक्रम में पहुंचे। इसके ठीक बाद मुख्य अतिथि व केंद्रीय मंत्री  वीके सिंह पहुंचे और ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता और गणतंत्र का मूल्य समझाते हुए इसे अक्षुण बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गणतंत्र राष्ट्र है।