कांग्रेसी नेता को महंगा पड़ा नए SHO का हालचाल लेना, पहुंचे हवालात

Share

गाजियाबाद: क्षेत्र के थाने में नए प्रभारी की तैनाती के बाद उनसे मिलकर हालचाल पूछना एक कांग्रेसी नेता के लिए परेशानी का कारण बन गया। कांग्रेसी नेता नसीम खान रविवार को कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम से मिलकर हालचाल लेने थाने गए थे, लेकिन 26 अक्टूबर 2015 को उन पर सांसद के आवास पर पत्थर फेंकने के मामले में दर्ज केस को वह भूल गए थे। थाने पहुंचने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कविनगर थाना प्रभारी ने बताया नसीम खान पर 147, 148, 332, 353, 336, 7 सीएलए जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज था और इस मामले में वांछित चल रहे थे।

तत्कालीन थाना प्रभारी ने दर्ज कराया था मुकदमा
नसीम समेत 3 ज्ञात और 70 अज्ञात के खिलाफ 26 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन कविनगर थाना प्रभारी अशोक सिसौदिया ने मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप था कि नसीम समेत अन्य लोगों ने सांसद के आवास तक मार्च निकाला था। इस दौरान उन्हें रोकने पर सांसद आवास पर पत्थर फेंके थे। अंडे और टमाटर भी फेंकने का आरोप है। मौके से ही पुलिस ने दानिश और महरुद्दीन को मौके से गिरफ्तार कर नसीम व अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद नसीम इस मामले में वांछित था।