नवयुग मार्केट एवं हापुड़ रोड समेत आधा दर्जन कालोनी व स्थानों पर आज (शनिवार) तीन घंटे बाधित रहेगी। रिग मैन यूनिट (आरएमयू) लगाने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत अधिकारियों के मुताबिक विद्युत सप्लाइ दोपहर बाद चालू की जाएगी। नवयुग मार्केट, बिहारीनगर, सिहानीगेट, चंद्रपुरी, रिछपालपुरी और हापुड़ रोड स्थित क्षेत्रों में शनिवार को आरएमयू लगाने का काम किया जाएगा। इसके चलते सुबह 11.30 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक सभी क्षेत्रों में शटडाउन रखा जाएगा। सभी फीडरों पर काम होने के बाद ही सप्लाई चालू की जाएगी। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बाजारों में विद्युत नहीं मिलने से काम प्रभावित हो सकता है। इसके लिए विद्युत निगम का कहना है कि उपभोक्ताओं को शटडाउन से पहले पहले जानकारी दी गई है।