गाजियाबाद : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से जूनियर व सब जूनियर बॉक्सिग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुके मेरठ के अर्जुन तोमर व आगरा के मनीष राठौर महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय बॉक्सिग जूनियर बालक प्रतियोगिता में दम दिखा रहे हैं। अभी तक वह अलग-अलग भार वर्ग में अपने दो-दो मैच जीत कर अगले दौर में जगह बना चुके हैं। अब उनकी निगाह चैंपियनशिप ट्रॉफी पर हैं।
बुल्गारिया में आयोजित इंटरनेशनल सब जूनियर बॉक्सिग चैंपियनशिप के 75 किलोग्राम वर्ग में प्रतिभाग कर चुके मेरठ के मुक्केबाज अर्जुन तोमर महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय बॉक्सिग जूनियर बालक प्रतियोगिता में अपने पंच का कमाल दिखा रहे हैं। दो शुरुआती मैच जीत कर उन्होंने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अब वह आगे होने वाले मुकाबलों की तैयारी कर रहे हैं। वह इससे पूर्व गुवाहाटी में आयोजित नेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा नेशनल स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में तीन सिल्वर मेडल भी उनके नाम हैं। वहीं, प्रदेश स्तर के दर्जन भर से ज्यादा गोल्ड व सिल्वर मेडल उनकी झोली में आ चुके हैं।
इस प्रतियोगिता में आगरा के गांव तोरा निवासी मनीष राठौर भी पंच का कमाल दिखा रहे हैं। वह रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिग प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग कर चुके हैं। चंडीगढ़ में वर्ष 2018 में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप में स्वर्ण, रुद्रपुर उत्तराखंड में यूथ 2019 बॉक्सिग प्रतियोगिता में गोल्ड और वर्ष 2019 पुणे महाराष्ट्र में आयोजित खेलो इंडिया में सिल्वर पदक हासिल कर चुके हैं। अभी वह यहां चल रही प्रदेशीय प्रतियोगिता में अपने दोनों मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा जताया है।