अब सीधे नोएडा के सेक्टर 142 से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो, जानें- कैसा होगा रूट

Share

ग्रेटर नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित मेट्रो रूट को बदलने का फैसला लिया गया है। अब ये जेवर से सीधे एक्वा लाइन के सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होगी। इससे पहले परी चौक के पास नॉलेज पार्क 2 मेट्रो स्टेशन से यह कनेक्ट होने वाली थी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बॉटैनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन को जोड़ने की तैयारी की है। इसी वजह से जेवर एयरपोर्ट मेट्रो का रूट भी बदला गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन डीपीआर तैयार करेगा। जेवर से सेक्टर 142 तक 3 लेन के मेट्रो ट्रैक का निर्माण होगा। 2 ट्रैक तो यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की मेट्रो के लिए होंगे, जबकि तीसरे ट्रैक पर एक्सप्रेस मेट्रो चलेगी। एक्सप्रेस मेट्रो को डीएमआरसी की लाइन के जरिए शिवाजी पार्क होते हुए दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा।

पहले जेवर से नॉलेज पार्क-2 तक मेट्रो लाने का प्लान था। इसके लिए डीपीआर तैयार हो गई थी। उस डीपीआर के अनुसार नॉलेज पार्क-2 से जेवर में एयरपोर्ट तक मेट्रो का 35.64 किमी लंबा रूट था। इस पर 25 स्टेशन बनाए जाने थे। डीपीआर के अनुसार नॉलेज पार्क-2 से जेवर एयरपोर्ट टर्मिनल तक 27 मिनट का सफर था। यहां 2025 तक मेट्रो को दौड़ाने का टारगेट था। इस पर 5708 करोड़ रुपये लागत आनी थी। अब लागत भी नए सिरे से तय होगी।

डीपीआर को डीएमआरसी ने तैयार किया था। इसके अनुसार मेट्रो एलिवेटेड ट्रैक पर यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निकट तक जाएगी। उससे आगे एयरपोर्ट टर्मिनल तक 2.7 किमी रूट अंडरग्राउंड होगा। बदले रूट में भी यह अंडरग्राउंड ही बनेगा। इसी साल से इस ट्रैक पर काम करने का लक्ष्य है। डीपीआर के अनुसार इस मेट्रो रूट पर रोज 82,242 मुसाफिर यात्रा करेंगे।

पहले था 25 मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव
नॉलेज पार्क 2 तक मेट्रो का जो प्लान बना था, उसमें 25 स्टेशन बनने थे। नॉलेज पार्क-2, सेक्टर चाई-फाई 1, 2, 3, 4, जीबीयू, नाइट सफारी, मुशर्दपुर, यमुना सिटी के सेक्टर 17ए स्पोर्ट्स सिटी, 26ए, एनआईयू, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, 22ए, बी, 18ए, बी, 22सी, सेक्टर 18, 19, 20, 21, 28, 29, नगला हुकम सिंह और जेवर एयरपोर्ट टर्मिनल स्टेशन थे।

मार्च में हो सकता है मेट्रो लाइन का शिलान्यास
यमुना अथॉरिटी ने अपने स्तर पर जेवर एयरपोर्ट की डीपीआर तैयार कराई थी, लेकिन निर्माण का ठेका लेने वाली ज्यूरिख कंपनी अब अपनी तरफ से इसका डीपीआर तैयार करेगी। हालांकि ये पुराने डीपीआर का ही मिला-जुला स्वरूप होगा। मार्च तक यह डीपीआर तैयार होने की उम्मीद है। अगले सप्ताह इसके लिए ज्यूरिख की टीम ग्रेनो आ सकती है। डीपीआर तैयार होने के बाद ही यमुना अथॉरिटी से नक्शा पास हो सकेगा। अन्य औपचारिकताएं भी मार्च तक पूरी होने की उम्मीद है। मार्च में पीएम नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास कर सकते हैं। उसी समय जेवर एयरपोर्ट का भी शिलान्यास कराने की तैयारी की जा रही है।

NBT

कुछ ऐसा होगा रूट


इस तरह दिल्ली पहुंचाएगी एक्सप्रेस मेट्रो
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए फास्ट कनेक्टिवटी पर जोर दिया जा रहा है। 3 लेन का मेट्रो ट्रैक होगा, जिसमें से एक ट्रैक एक्सप्रेस मेट्रो के लिए रिजर्व रहेगा। ये नोएडा के सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होगी। यहां से एक्सप्रेस मेट्रो का रूट बॉटैनिकल गार्डन जाएगा। उसके आगे शिवाजी पार्क वाले रूट से दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ने की योजना है। एक्सप्रेस मेट्रो के लिए अलग से कोच की व्यवस्था की जाएगी। डीएमआरसी इसका डीपीआर तैयार कर रहा है। नया रूट बनने के बाद स्टेशनों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इनकी संख्या फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर में तय होगी।

सेक्टर 18 और 37 की कनेक्टिविटी पर फोकस

अभी एक्वा लाइन मेट्रो ग्रेनो से चल कर नोएडा के सेक्टर 51 तक जाती है। ग्रेटर नोएडा के लोग ज्यादातर सीधे दिल्ली और नोएडा के सेक्टर 18 व 37 की तरफ जाते हैं। ऐसे में शहर के लोगों के लिए एक्वा लाइन फायदेमंद साबित नहीं हो रही है। इसके चलते एक्वा लाइन मेट्रो को नोएडा के सेक्टर 142 से एक्सप्रेसवे के किनारे होते हुए बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्लान तैयार हुआ है। इसके लिए करीब 14 किमी लंबा नया रूट बनेगा। इस पर 1500 से 2 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। ग्रेनो अथॉरिटी की 114वीं बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास हो चुका है। नया रूट बनने से ग्रेनो व नोएडा के एक्सप्रेसवे के किनारे के सेक्टरों के लोग सीधे नोएडा और दिल्ली से जुड़ जाएंगे। यात्रा में समय भी कम लगेगा।