नोएडा: थाना दादरी क्षेत्र के चक्रसेनपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि चक्रसेनपुर गांव निवासी अजब सिंह के खेत में खुदे तालाब में कोई शव पड़ा है।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि व्यक्ति के सीने तथा सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।