स्वर्ग आश्रम में सही भोजन न मिलने पर स्वामी ज्ञानानंद ने शुरू किया आमरण अनशन

Share


ऋषिकेश :- स्वर्ग आश्रम द्वारा साधुओं को उनके अनुकूल भोजन न कराए जाने से नाराज 85 वर्षीय स्वामी ज्ञानानंद ने स्वर्ग आश्रम की कुटिया नंबर 9 में व्यवस्थापकों के विरुद्ध आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

राष्ट्रीय स्तर के जादूगर कई पुरस्कारों से अलंकृत अध्यात्मिक पिपाशा के कारण पूर्णता सन्यासी हो चुके राही ज्ञानानंद स्वर्ग आश्रम 9 नंबर कुटिया में रह रहे हैं। इन्होंने स्वर्ग आश्रम के प्रबंधक वॉल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उनकी उम्र और स्वास्थ्य के अनुकूल भोजन नहीं किया जा रहा है, जिससे भोजन के कारण उनके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। उनकी मांग है कि उन्हीं के जैसे कई साधु भोजन के कारण बीमार हो चुके हैं, लेकिन प्रबंधक वर्ग उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी संतो को उचित भोजन उपलब्ध करवाने के लिए वे अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं।