COVID-19 : सुरेश रैना ने बनाया जीवन का सर्वश्रेष्ट अर्द्धशतक, पीएम मोदी ने बताया- “शानदार फिफ्टी’

Share

COVID 19 : कोरोनावायरस पीड़ितों की मदद के लिए क्रिकेट सहित खेल जगत के तमाम हस्तियों ने मदद की पेशकश की है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली से लेकर हिमा दास, पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ियों ने भी पीड़ितों की मदद के लिए दान किए हैं। इस लिस्ट में अब भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी जुड़ गया है।

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 52 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है। रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करें, तो 33 साल के सुरेश रैना ने अब तक सबसे बड़ी राशि दी है। रैना ने ट्वीट किया, ‘ हम सभी लिए यह समय कोरोना को हराने में मदद करने का है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 52 लाख (पीएम-केयर्स फंड में 31 लाख और यूपी के सीएम आपदा राहत कोष में 21 लाख रु.) का दान कर रहा हूं. कृपया आप भी कुछ योगदान करें। जय हिंद!’

पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए सुरेश रैना को टैग कर लिखा, ‘ये शानदार फिफ्टी’

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2005-2018 के दौरान 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं।

सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रैना ने सीएसके के लिए 164 मैचों में 33.28 की औसत से 4527 रन बनाए हैं। उनके पीछे 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से 160 मैचों में 44.34 की औसत से 3858 रन बनाए हैं।