धर्मांतरण अभियान का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दी जानकारी

Share

लखनऊ। प्रदेश में धर्मांतरण अभियान का एक बड़ा खुलासा एसटीएफ ने किया है इस संबंध में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी दी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पकड़े गए आरोपी उमर और जहांगीर हैं। जिन्हें एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों ने अब तक पूरे प्रदेश में 117 लोगों को धर्मांतरण के जरिए हिंदू से मुसलमान बनाया है। गिरफ्तार किया गया उमर पहले खुद हिंदू था जिसका नाम गौतम था। बाद में उसने अपना धर्म परिवर्तन किया और अब वह इस अभियान का हिस्सा बनकर गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम बनाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि सारे मामले में जांच की जा रही है।

जिसमें सामने आया है कि अच्छी नौकरी पैसे और पोजीशन का लालच देकर इनकी शादी करा दी जाती थी। जिसके बाद इनका धर्म परिवर्तित हो जाता था। उन्होंने बताया कि इस मामले के तार गाजियाबाद से जुड़े हैं। कुछ दिन पहले डासना मंदिर हैं 2 लोगों ने प्रवेश किया था। जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ की थी। इसके साथ ही एक बड़ा मामला सामने आया है जहां धर्म परिवर्तन का सिलसिला काफी दूर तक जाता हुआ नजर आता है। इस मामले की जांच की जा रही हैं।

गौरतलब है कि गाजियाबाद के डासना में 3 जून को अपना नाम बदलकर मंदिर प्रवेश की कोशिश की गई थी, इनके पास से ब्लेड आदि बरामद हुआ था। गिरफ्तार हुए विपुल विजय वर्गीय से पूछताछ के बाद आया था कनेक्शन सामने आया है।