सपा की कमेटी ने श्मशान घाट पीड़ितों से की मुलाकात

Share

मुरादनगर। श्मशान घाट हादसा को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गठित की गई जांच कमेटी का प्रतिनिधिमंडल श्मशान घाट और मृतकों के घर घर पहुंचा । हादसे को लेकर परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पत्रकार मुकेश सोनी के निवास पर उन्होंने उनके पुत्र की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की। एमएलसी आशु मलिक ने बताया कि श्मशान घाट हादसे को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 9 लोगों को जांच कमेटी में गठित की थी। जो मुरादनगर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंची और जांच कर रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेजेंगे।

केवल भाजपा नफरत की दीवार खड़ा करने का कार्य कर रही है।उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है। पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। क्योंकि सरकार की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है।जांच करने पहुंची गठित कमेटी में मेरठ शहर विधायक रफीक अंसारी, पूर्व मंत्री एमएलसी आशु मलिक, जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, अलीगढ़ से राष्ट्रीय सचिव विनोद सविता, गाजियाबाद में राष्ट्रीय कमेटी के सचिव रमेश प्रजापति, छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान, गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव मौजूद रहे।

इस मौके पर सपा के नगर अध्यक्ष हाजी परवेज चौधरी सपा के पूर्व प्रदेश सचिव फारूक चौधरी सपा के जिला उपाध्यक्ष विकास यादव सपा नेता नितिन त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष शोएब चौधरी मनीषा त्यागी प्रदीप भार्गव कमलेश चौधरी सोनिया भुनेश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे।