#Ghaziabad: सैनीटाइजर का विकल्प है ‘फिटकरी- बीके शर्मा हनुमान, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन संस्थापक अध्यक्ष

Share

सैनीटाइजर का विकल्प है ‘फिटकरी- बीके शर्मा हनुमान, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन संस्थापक अध्यक्ष

गाजियाबाद : प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि 90 रुपये का सैनीटाइजर आज बाजार में 300 से 500 रुपये में बिक रहा है और उसका भी भरोसा नहीं कि वह असली है या नकली! सैनीटाइजर का भारतीय विकल्प है ‘फिटकरी’ जो बाजार में आसानी से और नाममात्र के मूल्य पर उपलब्ध है।

फिटकरी’ (हायड्रेटेड पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट) एक पारंपरिक भारतीय सैनीटाइजर है। जब हम फिटकरी के पानी से अपने हाथों को धोते हैं या स्नान में उपयोग करते हैं तब कोई भी विषाणु हमारे शरीर पर जिंदा नहीं रह सकता।

बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि गरम पानी में फिटकरी डालकर कुल्ले करने से गले और मुंह के विषाणु नष्ट होते हैं। इसी प्रकार ‘फिटकरी’ से हाथ धोकर हम अपने हाथों के विषाणुओं को भी नष्ट कर सकते हैं।इसलिए हमेशा फिटकरी का एक टुकड़ा अपने साथ रखें, जब जैसी जरूरत हो, अपने को सैनीटाइज कर लें।इस कोरोना रुपी विश्व महामारी का निवारण केवल भारतीय संस्कृति ही कर सकती है।