जांच समिति रिपोर्ट में निर्दोष साबित हुए इंस्पेक्टर सचिन मालिक

Share

बुलंदशहर। गुलावठी थाने में इंस्पेक्टर सचिन मलिक पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से फर्जी तथा बेबुनियाद साबित हुए हैं। विशाखा समिति की जांच में इंस्पेक्टर सचिन मलिक को क्लीन चिट दे दी गई है। इंस्पेक्टर सचिन मलिक पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद थे, इसकी जानकारी बुलंदशहर के पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने दी है। ज्ञात हो कि गौरतलब है कि बीते दिनों बुलंदशहर के एक थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने डीएम, एसएसपी आदि अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर गुलावठी एसएचओ सचिन मलिक पर शोषण करने व अश्लीलता करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

जब महिला कांस्टेबल द्वारा ही इंस्पेक्टर सचिन मलिक पर ये आरोप लगाए गए तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया तथा आम जनता भी इन आरोपों पर चौंक गई थी। जिसके बाद पूरे विभाग में यह चर्चा रही कि अब जांच होगी और उसमें सामने आएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ का सहारा ले रहा है।

एसएसपी संतोष सिंह ने मामले की जांच विशाखा समिति को सौंप दी थी। जिसने अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है। विशाखा समिति ने अपनी जांच में पाया है कि महिला कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर सचिन मलिक पर जो भी आरोप लगाए थे वो आधारहीन तथा बेबुनियाद थे। इसके बाद समिति ने इंस्पेक्टर को क्लीन चिट दे दी है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि विशाखा समिति ने हर एंगल से अपनी जांच की है तथा आरोपों को फर्जी पाया है।

वही अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि झूठे आरोप लगाने के चलते महिला सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है हालांकि पुलिस कप्तान का कहना है कि अब इस मामले की फिर से दूसरे दृष्टिकोण से जांच होगी जहां महिला सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की संभावनाएं देखी जाएंगी।