Ghaziabad : प्रशासन की सख्ती के बाद आरडब्ल्यूए बैकफुट पर

Share

गाजियाबाद :- जिला प्रशासन की सख्ती के बाद ज्यादातर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) बैकफुट पर आ गयी हैं और अब बहुमंजिला टाउनशिपों में बाहर से आने वाले लोगों को बुलाने की अनुमति दे दी है। इतना ही नहीं अब इन अपार्टमेंट के निवासी प्लम्बर, ऐसी मकेनिक, कारपेंटर आदि को बुलवाकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे।

दरअसल कोविड -19 के चलते लोकदल के दौरान कुछ आरडब्ल्यूए ने सरकारी नियमों को धता बताते हुए निवासियों के लिए अपनी तरफ से नियम थोप दिए थे जिनमें कुछ ने फ्लैट मालिकों के आवश्यक वस्तु मंगाने पर रोक लगा दी थी जिसके कारण लोगों को फ्लैट्स में रहने वाले ख़ासकर बुजुर्गों को परेशानी होती थी। इतना ही नहीं राजनगर एक्सटेंशन में तो बाहर का व्यक्ति बुलाने पर 11हजार रुपये का जुर्माना तक लगाने का फरमान सुना दिया था जिसकी लोगों ने जिला प्रशासन में शिकायत की थी।

इस तरह की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने गौरग्रीन एवेन्यू रेसिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन, अभय खन्ड 2 इन्दिरापुरम ,अपार्टमेट आॅनर्स एसोसिएशन ऑफ नीलपदम कुंज एवं रीवरहाइटस फेस वन आरडब्लूए को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे साथ ही राजनगर एक्सटेंशन में भी जीडीए ने 11 हजार का जुर्माना वसूलने का फरमान जारी करने वाली आर डब्ल्यूए को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इन चारों एसोसिएशन से पूछा था कि किस आधार पर उन्होने नागरिकों पर गैर कानूनी ढंग से नियम लादें हैं जबकि कोविद 19 के संबंध में जिलाप्रशासन पहले ही अपनी गाइड लाइन जनता के लिए जारी कर चुका है।

जिलाधिकारी का नोटिस प्राप्त होते ही आरडब्ल्यूए बैकफुट पर आ गयी हैं । फेडरेशन ऑफ़ एओए के अध्यक्ष अलोक शर्मा ने बताया कि कंटेमेन्ट क्षेत्र को छोड़कर बाकी ज्यादातर टाउनशिप में सभी तरह के प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए हैं ।