Ghaziabad : रविवार को खुली राखी और मिठाई की दुकान

Share
  • प्रदेश सरकार के आदेश की दुकानदार जमकर कर रहे सराहना

गाजियाबाद :- रक्षाबंधन के पर्व पर जहां एक तरफ कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते वीकली 2 दिन का लॉकडाउन लगा है। वहीं सरकार द्वारा राखी के पर्व को ध्यान में रखते हुए राखी बेचने वाले दुकानदार और मिठाईयां बेचने वाले दुकानदारों को राहत देते हुए रविवार को दुकान खोलने का आदेश भी दिया गया है । इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों द्वारा सरकार की इस पहल का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बता दें कि कोरोना काल मे महामारी से निपटने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रदेश में वीकली शनिवार और रविवार को 2 दिन पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। इसी के चलते जहां एक तरफ सभी दुकाने बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। और जिला प्रशासन लोक डाउन का पालन भी संपूर्ण तरीके से करा रहा है। वही रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को होने के चलते सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि रविवार को राखी बेचने वाले दुकानदारों और मिठाई बेचने वाले दुकानदारों को राहत देते हुए उनकी दुकान खोलने का आदेश दिया गया है। इसी से खुश होकर दुकानदारों ने सरकार की दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला एक जनहित में लिया गया फैसला है। क्योंकि जहां लॉकडाउन के चलते दुकाने बंद रहती है। वही रक्षाबंधन का पर्व भी फीका ही रहता, मगर सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा और सराहनीय कार्य किया है।

डासना में राखी विक्रेता ओमपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वीकली दो दिन लॉकडाउन के चलते राखी के पर्व पर दुकानदार यह सोच कर परेशान थे कि आखिर दुकान है रविवार को बंद होने से खासा नुकसान होगा और राखी के साथ-साथ मिठाईयां भी नहीं खरीदी जा सकेगी। मगर सरकार द्वारा रविवार को दुकान खोलने के आदेश देने से कुछ हद तक उन लोगों में खुशी का माहौल है । क्योंकि दुकानों पर अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सामान खरीदने लोग आ रहे हैं।

डासना बस अड्डे पर स्तिथ मिठाई विक्रेता मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के आदेश के बाद बहने राखी के साथ-साथ मिठाई भी खरीद रही हैं। जिससे उनके मन की खुशी दोगुनी हो गई। क्योंकि सरकार द्वारा रविवार को दुकान खोलने के जो आदेश दिए गए हैं उसे दुकानदार के साथ साथ बहने भी खुश हैं। क्योंकि रविवार को दुकान बंद होने से सामान खरीदने आने वाली बहनों को काफी दिक्कत व परेशानियों का सामना करना पड़ता।