तूफान का साइड इफेक्ट : उत्तर बंगाल समेत देश के 8 राज्यों में बारिश शुरू

Share

कोलकाता :- भीषण चक्रवाती तूफान अम्फन पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्र तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाने के बाद बांग्लादेश की ओर कूच कर गया है। अब इसके गुजर जाने के बाद बने निम्न दाब की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से समेत देश के आठ अन्य राज्यों में बारिश की शुरुआत हो गई है। उत्तर बंगाल में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। यहां के सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार आदि क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है और हवाएं चल रही हैं।

दक्षिण बंगाल यानी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तो बारिश थम गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से सटे सिक्किम और उसके तराई क्षेत्रों में भी बारिश की शुरुआत हुई है। असम में भी सुबह से ही बारिश हो रही है। बिहार, झारखंड और कर्नाटक तथा केरल में भी इस चक्रवात के प्रभाव से बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मेघालय में भी दोपहर के समय से बारिश की शुरुआत हुई है जो चक्रवात के ही साइड इफेक्ट की वजह से है। विभाग का कहना है कि गुरुवार शाम तक उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश होती रहेगी। अन्य राज्यों में दो-तीन घंटे बारिश होने के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे। इस चक्रवात की वजह से लगातार हुई बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि यह अस्थाई गिरावट है। 24 घंटे के अंदर तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगेगी।

दरअसल, अम्फन ने पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले को लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। यहां अधिकतर क्षेत्रों में जलजमाव हो चुका है। बाढ़ जैसे हालात बने हैं। बिजली की आपूर्ति बुधवार शाम से ही बंद कर देनी पड़ी थी। इसके अलावा बड़े पैमाने पर बिजली के खंभे, तार आदि टूटने की वजह से अभी कम से कम 10 से 15 दिनों तक सेवाएं सामान्य नहीं हो सकेंगी। टेलीफोन, लैंडलाइन और इंटरनेट जैसी संचार व्यवस्थाएं भी ठप हैं।