रेलवे 01 जून से लखनऊ से चलायेगा कई स्पेशल रेलगाड़ियां, जानिए क्या रहेंगे यात्रा के नियम

Share

लखनऊ :- रेलवे राजधानी के चारबाग और लखनऊ जंक्शन से 01 जून से कई स्पेशल ट्रेनें चलायेगा। इसमें लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस और पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ मंडल और उत्तर प्रदेश से कई ट्रेनें होकर भी चलेंगी।

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रेलवे एक जून से 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इससे राजधानी के चारबाग और लखनऊ जंक्शन से करीब 40 ट्रेनें गुजरेंगी। रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग होगी। स्पेशल ट्रेन होने के चलते सभी ट्रेनों के नम्बर शून्य (जीरो) से शुरू होंगे। ट्रेनों में सामान्य किराये के साथ जनरल, स्लीपर और एसी के कोच लगेंगे।

यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों को पकड़ने के लिए चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर 90 मिनट पहले आना होगा। यात्रियों को बिना थर्मल स्केनिंग के प्रवेश नहीं मिलेगा। एसी कोच में सफर के लिए तकिया और चादर लाना पड़ेगा। इन स्पेशल ट्रेनों में एजेंट के बनाये टिकट मान्य नहीं होंगे। जनरल बोगी के लिए भी आरक्षित टिकट जारी किये जायेंगे। यात्री अब 30 दिन पहले स्पेशल ट्रेनों में अपना टिकट बुक करा सकेंगे। तत्काल और प्रीमियम तत्काल के टिकट जारी नहीं किये जायेंगे। आरएसी और वेटिंग के टिकट जारी होंगे। चार्ज बनने पर वेटिंग टिकट वाले यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। ट्रेनों का करंट टिकट उसके छूटने के दो घंटे पहले जारी होगा। यात्रियों को फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ट्रेनों की रसोईयान में पैक फूड और पानी ही मिलेगा। यात्रियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करना होगा।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे की जारी सूची के मुताबिक लखनऊ और उत्तर प्रदेश से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों में लखनऊ मेल, पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस मुख्य रूप से शामिल हैं।

गौरतलब है कि रेलवे यात्रियों को लाने व ले जाने के लिए 01 जून से 200 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जबकि, सभी नियमित ट्रेनों का संचालन अभी शुरू नहीं होगा। सभी स्पेशल ट्रेनों का टिकट ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही मिलेगा।