Ghaziabad : दुकानदारों को पुलिस ने थमाए येलो व रेड कार्ड, जानिए क्या है इन कार्ड का मतलब

Share

गाजियाबाद :- कोरोनावायरस के चलते घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं है, यदि किसी दुकान के बाहर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है तो पुलिस ऐसे दुकानदार के खिलाफ येलो (पीला ) और रेड (लाल ) कार्ड जारी करेगी। इसकी शुरुआत सोमवार से गाजियाबाद पुलिस ने कर दी है। गाजियाबाद पुलिस ने आज कई दर्जन दुकानदारों को येलो व रेड कार्ड दिए।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उसको पहले दो बार येलो कार्ड देकर चेतावनी दी जाएगी यदि फिर भी वह नहीं माना तो उसको रेड कार्ड थमाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हालत में पालन कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यापारिक प्रतिष्ठान या दुकान खुल रही हैं उन्हें भी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना है।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय-समय पर दुकानों पर जाकर इसकी जांच करें यदि कहीं पर कोई दुकानदार लॉक डाउन का पालन नहीं करता है तो दुकानदार को पहले दो येलो कार्ड दिए जाएं उसके बाद भी वह नहीं मानता है तो तीसरी बार उससे रेडकार्ड थमाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे दुकानदारों की स्थाई रूप से दुकान को बंद भी कर सकती है। इसी क्रम में गाजियाबाद जिले के कई क्षेत्रों में कई दुकानदारों को पुलिस ने येलो कार्ड में रेड कार्ड कमाए उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों को रेड कार्ड दिए गए हैं उनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआइआर भी दर्ज की गई है।