पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई लुटेरे गिरफ्तार

Share

गाज़ियाबाद । जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान मोदीनगर व साहिबाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ज्वैलरी की दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का भड़ाफोड कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी देहात डा. ईराज राजा ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से सुनारों की दुकानों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है।

उन्होंने पकड़े गए आरोपियों के नाम इंतजार पुत्र शौकिन निवासी आयशा मस्जिद नियर ईदगाह पसोंड, जाहिद पुत्र याकूब निवासी ग्राम रोशनगढ बागपत, समीर पुत्र मेहरबान निवासी देवीदास सराफत कॉलोनी मुजफ्फरनगर बताया है। अभियुक्तों से 25 जोड़ी पॉजेब, 10 सिक्के, 5 अंगूठी, 7 जोड़ी बिछुए, 14 कील सभी सफेद धाुत, 21 तांबे के पुराने सिक्के, 2 सिल्ली चांदी, गैस कटर व घटनाओं से संबन्धित 210000 रुपए नगद बरामद किए है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से अवैध असलाह भी मिले है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग दिन में सर्राफा बाजार में घूमकर चोरी करने के लिए ज्वैलरी की दुकानों को तलाशते है एवं रात के समय गाड़ी में सवार होकर तथा गाडी में रखे गैस कटर की मदद से चुपचाप दुकान के शटर को काटकर उनमें रखे जेवरात आदि चोरी कर ले जाते है। पुलिस पुछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने  9 फरवरी को रात्रि में शालीमार गार्डन में ज्वैलर्स की दुकान का शटकर काटकर उसकी दुकान से चोरी की थी। वहीं 26 फरवरी की रात्रि गुरूद्वारा रोड के पास मोदीनगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच के प्रभारी संजय पांडेय, साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक, मोदीनगर थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।