साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से उड़ाए 26 हजार

Share

नोएडा। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों की बैंकों के खातों में जमा मेहनत की जमा पूंजी को उड़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में महिला के खाते से 26 हजार रुपए की नगदी उड़ा दी गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर खाते से रकम निकलने का पता चला तो इसकी जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अग्रिम कार्रवाई में लगी है।

नोएडा के सेक्टर 19 में रहने वाली दयावती देवी का कवि नगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने तीन बार में उनके खाते से नगदी उड़ा दी। पहली बारी में 10 हजार, दूसरी बारी में छह हजार और तीसरी बारी में 10 हजार रुपए की नकदी निकाली गई। खाते से रकम निकालने का पता उन्हें तब चला जब मोबाइल पर मैसेज आया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके होश उड़ गए और इसकी जानकारी संबंधित बैंक के साथ पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तहकीकात की जा रही है।