विधायक के बेटे पर अपहरण का आरोप

Share

हरिद्वार :- रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने विधायक के बेटे और उसके साथियों पर अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने कहा है कि विधायक के पुत्र ने अपने साथियों के साथ उसके घर में घुसकर उसके बेटे के साथ मारपीट की। इसके बाद बेटे का अपहरण कर लिया। यह वाकया गुरुवार देरशाम का बताया गया है।

जादूगर रोड निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को बताया है कि उसके पुत्र उज्ज्वल भाटिया को भगवानपुर विधायक ममता राकेश का पुत्र अभिषेक राकेश जबरन उठाकर ले गया है। साथ ही घर पर मौजूद उनके दूसरे बेटों के साथ मारपीट भी की। सूचना पर पुलिस ने जब विधायक से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि मामला लेनदेन का है। अपहरण का आरोप बेबुनियाद है।

भगवानपुर पहुंचकर पुलिस उज्ज्वल भाटिया को अपने साथ रुड़की कोतवाली ले आई है। इसके बाद भगवानपुर विधायक और उनके बेटे समेत कलियर विधायक व रुड़की के पूर्व मेयर अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। यहां काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई।सीओ चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि पूरा घटनाक्रम इंश्योरेंस से जुड़ा है। विधायक के पुत्र ने अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस उज्ज्वल भाटिया से कराया था, लेकिन क्लेम नहीं मिला। इस पर कई बार दोनों के बीच बातचीत भी हुई। यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला।