Ghaziabad : पांच अगस्त से खुल जाएंगे जिम, संचालको में खुशी की लहर

Share

गाजियाबाद :- डासना व आसपास के युवाओं में अच्छी लुक और फिटनेस के लिए कॉन्शियस रहने वाले लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। जैसा कि आप जानते हैं कि आने वाली 5 अगस्त से जिम खुल जाएंगे। लेकिन ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, कि जिम जाने के नियम भी अब पूरी तरह से बदल रहे हैं। पहले की तरह किसी भी समय आप जिम नहीं जा पाएंगे। इस गाइडलाइंस के बीच आदेश मिलने पर जिमो में सफाई कार्य शुरू हो गया है।

जानकारी के अनुसार नई गाइडलाइन के मुताबिक अब मन मुताबिक नहीं मिलेगा वर्कआउट का टाइम। नेशनल हाइवे से सटे डासना में स्तिथ जिम संचालक इकबाल ने बताया कि डीएम से मंजूरी मिली तो 5 तारीख से जिम में पसरा हुआ ये सन्नाटा दूर हो जाएगा। लेकिन ये बात साफ की जा रही है, कि पहले की तुलना में एक वक्त में आधे से भी कम लोग वर्कआउट कर पाएंगे। पहले की तुलना में बैच की संख्या बढ़ाकर वर्कआउट का समय निर्धारित किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों को पूरी तरह से वर्कआउट के समय ध्यान में रखना होगा।

जिम संचालक सादाब ने कहा कि एक वक्त में 10 या कुछ ज्यादा लोग ही वर्कआउट कर पाएंगे। यह संख्या पहले एक वक्त में 40 से 50 के बीच पहुंच जाती थी।बाकी के लोगों को अलग-अलग बैच में बुलाया जाएगा।कोशिश की जाएगी कि उनका वर्कआउट का समय उनके सहूलियत के हिसाब से तय हो पाए। लेकिन सबके लिए यह मुमकिन नहीं हो पाएगा। फिलहाल जिम की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की तैयारी की जा रही है।

जिम संचालको में कई महीने से गहराया था रोजी-रोटी का संकट जिम संचालकों का कहना है कि लंबे समय से जिम बंद होने की वजह से उनकी रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था।इसके विषय में पूर्व में जिम संचालकों ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से भी आग्रह किया था कि जल्दी खोल दिए जाएं।जिम खुलने के बाद न सिर्फ जिम संचालक, बल्कि इसमें काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी बड़ी राहत मिलेगी।