गूगल लेकर आया है नया चैटिंग ऐप, व्हाट्सएप से मुकाबला

Share

दिल्ली। दुनियाभर में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते व्हाट्सएप लंबे वक्त से विवादों में है। ऐसे कई अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम तरफ से खुद को मुकाबले में पेश किया गया। लेकिन टेलीग्राम को व्हाट्सएप की तरफ से सफलता नहीं मिली। लेकिन अब गूगल की तरफ से व्हाट्सएप और टेलीग्राम की टक्कर में जीमेल में एक शानदार चैटिंग फीचर दिया गया है। मतलब जीमेल यूजर एंड्राइड और आईओएस डिवाइस में गूगल ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं। मतलब जीमेल यूजर्स को अब मेल के साथ वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मीट और रूम का सपोर्ट दिया जाएगा।

गौरतलब है कि जीमेल का चैट ऐप गूगल वर्क प्लेस यूजर्स के लिए उपलब्ध था। जिसे पर्सनल एकाउंट के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साधारण शब्दों में कहें यूजर्स को अब ऐप के निचले हिस्से में चार टैब मिलेंगे। नये चैटिंग फीचर को रोलआउट करने के बाद गूगल तरफ से हैंग आउट ऐप को बंद किया जा सकता है। अभी तक जीमेल यूजर्स हैंग आउट के जरिए चैटिंग करते थे। गूगल नये चैटिंग फीचर का इस्तेमाल करने कि लिए यूजर्स को सबसे पहले Gmail ऐप को अपेडट करना होगा।