चोरी की सेंट्रो गाड़ी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Share

अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे है आरोपी पर दर्ज

मसूरी। पुलिस को उस समय सफलता मिली जब अंडर ट्रेनी सीओ सुनील कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ नहाल चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की सेंट्रो गाड़ी के साथ एक अभियुक्त संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली तभी चेकिंग कर एक काली सेंट्रो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रोककर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की चोरी की सेंट्रो पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से इलाके में घूमना बताया, तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया गया। अंडर ट्रेनी सीओ सुनील कुमार शर्मा और एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी नहाल-झाल के पास संदिग्ध अवस्था में काली सेंटर में एक व्यक्ति घूम रहा है।

सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच एक काली सेंट्रो गाड़ी में सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोककर पूछताछ की गई तो उसने भागने का प्रयास किया। हालांकि उसे दबोच लिया गया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू उर्फ नवाब आलम पुत्र अयाज निवासी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ बताया। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास गाड़ी चोरी की है। और उसने गलत नंबर प्लेट लगाकर उसको किसी घटना के अंजाम देने की वजह से क्षेत्र में आया हुआ है।

पूछताछ में उसने बताया कि उस पर हापुड़ सहित अन्य थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। शातिर चोर से पूछताछ की जा रही है कि उसके गैंग में और कितने सदस्य कार्य करते हैं । और किस घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वह क्षेत्र में घूम रहा था।