विश्व ब्राह्मण संघ ने किया कमांडेंट आठवीं बटालियन एनडीआरएफ का किया अभिनंदन

Share

गाजियाबाद। विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ श्री पीके तिवारी कमांडेंट ने आठवीं बटालियन का कार्यभार संभाला विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा संकट मोचन बल की उपलब्धियां एनडीआरएफ आपदा प्रतिक्रिया अभियानों में मानव जीवन और राष्ट्रीय संपत्ति को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है देश में होने वाली किसी भी तरह की आपदा से निपटने में यह हमेशा अग्रणी रहा है 12 बटालियनो को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं का जवाब देने के लिए सुसज्जित और प्रशिक्षित है

बटालियनो को समय-समय पर रासायनिक जैविक रेडियोलॉजिकल और परमाणु सीबीआरएन आपात स्थिति के दौरान प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित और से सुसज्जित किया गया है श्री पीके तिवारी, कमांडेंट, 1997 बैच के आइटीबीपी अधिकारी है उन्होंने विश्व ब्राह्मण संघ की ओर से रुद्राक्ष की माला, माता की चुनरी, समाज की पगड़ी, वेद मंत्रों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। लद्दाख, करेरा मध्य प्रदेश, चंबा हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, किमिन एवं लोहितपुर अरुणाचल प्रदेश, तेजपुर आसाम, पटना, जोशीमठ उत्तराखंड, तिगरी दिल्ली तथा भोपाल मध्य प्रदेश में अपनी सेवाएं दी है I

सेंट्रल फ्रंटियर भोपाल से आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद में आमद दी है I उन्होंने आपदा प्रबंधन के सारे प्रशिक्षण देश तथा विदेश में पूर्ण किए हैं एवं प्रशिक्षक के तौर पर ड्यूटी भी निभाई है इस अवसर पर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा पंडित सुभाष शर्मा पंडित देवाशीष ओझा डॉ डीपी नागर पंडित फूलचंद पंडित संजय शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार आशीष त्यागी नीलम त्यागी अंजू शर्मा वेद प्रकाश वेद प्रवीण त्यागी वरुण त्यागी मिलन मंडल डिप्टी कमांडेंट पुलिस आनंद वह एनडीआरएफ के मीडिया प्रभारी बसंत पावडे मौजूद थे I