मुख्यमंत्री आगमन से स्वास्थ्य अधिकारियों की बढ़ी धड़कनें

Share

गाजियाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शाम गाजियाबाद आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। सीएम यहां विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन के लिए आ रहे हैं, लेकिन कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं।

सीएम के आगमन लिए स्वास्थ्य विभाग ने सीआईएसएफ कैंप में सेफ हाउस बनाया है और शांति गोपाल अस्पताल को रिजर्व किया गया है। यदि सीएम या उनके साथ स्टाफ को किसी तरह स्वास्थ्य समस्या होती है तो दोनों स्थानों पर उपचार की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एंबुलेंस और डॉक्टर्स की दो टीमें सीएम के साथ रहेंगी। सीएम के मिजाज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हालत भी खराब है। यदि शिलान्यास और उद्घघाटन के दौरान सीएम ने जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर की गई व्यवस्थाओं और मौतों के संबंध में समीक्षा की तो अधिकारियों की हालत खराब हो सकती है।

जिले में प्रशासिक स्तर पर 96 मौतों की पुष्टि की गई है, जबकि सूत्रों का कहना है कि हिंडन स्थिति श्मशान घाट पर प्रतिदिन 10 से 12 अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किए जा रहे हैं। त्यौहारी सीजन के बाद से हालात बिगड़े हैं। निजी कोविड अस्पतालों में भी रोजाना मौत हो रही हैं, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं की जा रही है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी विभाग की तैयारी अभी अधूरी ही है। यदि सीएम इन मामलों की समीक्षा करते हैं तो अधिकारियों की हालत खराब हो सकती है।