#Ghaziabad: अच्छा शारीरिक और आधारभूत प्रशिक्षण पुलिसकर्मी बनने के लिए बेहद जरूरी, कलानिधि नैथानी

Share

गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि अच्छा शारीरिक, मानसिक और आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को अच्छा पुलिसकर्मी बनने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि आप गरीब, जरूरतमंद, असहाय पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। साथ ही प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियों के निर्देश में कार्य करते हुए विभिन्न चुनौतियों पर विजय पाएंगे।

यह बातें पुलिस कप्तान ने पुलिस लाइन में गुरुवार को आयोजित रिक्रूट आरक्षी दीक्षांत परेड समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल और आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य एवं तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है।‌ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रशिक्षण कार्य चुनौती भरा था, क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से सभी रिक्रूट आरक्षियों का बचाव एवं पुनीत स्वस्थ रखना विभाग के लिए बड़ी चुनौती थी। परंतु उच्च अधिकारियों एवं शासन के दिशा निर्देश का पालन कराते हुए सभी प्रशिक्षुओं ने स्वस्थ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस दौरान एसएसपी ने दीक्षांत परेड का मान प्रणाम भी ग्रहण किया।

बता दें कि प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदो पर सीधी भर्ती- 2018 मे चयनित होकर आये 199 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण 24 दिसंबर वर्ष 2019 से रिजर्व पुलिस लाइन मे प्रारम्भ हुआ था। उक्त आरक्षियो को बदलते समाज के हिसाब से तथा नवीन तकनीक एवं नए नए नियम कानून विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने के लिए बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित दिया गया।

कॉरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पौष्टिक भोजन के साथ साथ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर भी दिए गए। जिससे सभी रिक्रूट आरक्षियों ने बिना संक्रमित हुए प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। समारोह के दौरान प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और सभी विषयों में प्रथम आने वाले आरक्षियों को एसएसपी द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन, एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र, एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा और एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह समेत क्षेत्राधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य मौजूद रहे।