लोकबंधु राजनारायण को सपाइयों ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित

Share

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण की जयंती मनाई गई जहां सपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि भेंट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति में लोकबंधु राजनारायण आम आदमी के हित चिंतक थे। इनकी बेहतरी के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। स्वार्थी और सत्ता उन्मुखी सियासी धारा को जिस तरह से उन्होंने परोपकारी राजनीतिक दरिया के रूप में परिणत करने की भगीरथ कोशिश की, उसी के बल पर जम्हूरी इतिहास में उन्होंने अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा लिया।  वही इस मौके पर सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के जनक और लोक कल्याण के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले लोग बंधु लोकतांत्रिक राजनीति के सबसे बड़े मसीहा में से एक हैं।

उन्होंने पूरी जिंदगी गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए संघर्ष किया ताकि गरीबों का जीवन स्तर बेहतर हो सके। ऐसे महान पुरुष को आज पूरा देश श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। गौरतलब है इस मौके पर राज देवी चौधरी, बबीता, अंजू वैद्य, इंदिरा चौधरी,शशिबाला, आशा सचदेव, रमेश चंद यादव,सुनीता शर्मा, अमेरिकन सैफी और मधु चौधरी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।