उधार की रकम मांगने पर पड़ोसी ने पुलिसकर्मी को दिया बंद बैंक का चेक

Share

पड़ोसी ने दी झूठे केस में फंसाकर बर्खास्त करवाने की धमकी, साजिश के तहत आत्मदाह करने की कोशिश कर किया फंसाने का प्रयास।

गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम के मेघराज एनक्लेव निवासी हेड कांस्टेबल मुन्दराज कुमार ने पड़ोसी पर उधार की रकम के बदले बंद एकाउंट का चेक देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पड़ोसी ने उन्हें झूठा केस कराकर नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी दी और फिर उन्हें फंसाने के लिए खुद पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह का नाटक किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से ग्राम सुनपुरा गौतमबुद्धनगर निवासी मुन्दराज कुमार का कहना है कि वह वर्तमान में गोविंदपुरम के मेघराज एनक्लेव में रहते हैं। वह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात हैं। उनका कहना है कि पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार त्रिवेदी ने करीब एक साल पहले उनसे मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ दिन बाद दोबारा उधार मांगने पर उन्होंने 25 हजार का चेक दे दिया।

मुन्दराज कुमार का कहना है कि करीब साढ़े तीन माह पहले कृष्ण कुमार उनके पास आया। उसने अपने खाते में लोन की रकम आने की बात कहते हुए एक लाख रुपये का चेक वापस मांगा और दूसरे बैंक का चेक दे दिया। मुन्दराज का आरोप है कि कुछ दिनों बाद उन्होंने लोन के बारे में पूछा तो कृष्ण कुमार मारपीट पर उतारू हो गया और गाली-गलौच करते हुए पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर आगे से तगादा किया तो वह झूठा केस दर्ज कराकर उसे नौकरी से बर्खास्त करा देगा।

बाद में पता चला कि जिस खाते के चेक उसने दिए हैं, वह करीब तीन साल पहले बंद हो चुका है। थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और गंभीरता से जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।