नकली देशी शराब और दिलबाग गुटखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार भारी मात्रा में नकली शराब, गुटखा, वाहन व उपकरण बरामद

Share

गाजियाबाद। कविनगर पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग द्वारा अभी 3 दिन पूर्व शास्त्री नगर से नकली देसी घी बनाने के मामले का पर्दाफाश होने के बाद अब पुलिस ने नकली देशी शराब और दिलबाग गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। छापेमारी कर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने मौके से बनी व अधबनी नकली शराब, गुटखा, दो चुपपहिया वाहन और उपकरण बरामद किए हैं।

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कविनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की बापूधाम सदरपुर में स्थित चौधरी बलदेव मेमोरियल अकैडमी के फार्म हाउस कैंपस में जो बिजली घर के पीछे स्थित है, जगबीर सिंह निवासी सदरपुर से किराए पर लेकर नकली देशी शराब और दिलबाग गुटखा तैयार कर सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बताए हुए स्थान पर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान पुलिस को पांच लोग नकली शराब और दिलबाग गुटखा बनाते हुए मिले। जिनको पकड़ लिया गया।

मौके से 48 पेटी देसी शराब मिस इंडिया, 50 लीटर अधवनी शराब, दो गैलने पानी के, दो प्लास्टिक के ड्रम 200 200 लीटर के खाली, एक शराब के पव्वे की डांट सील करने की सीलिंग मशीन, शराब को ड्राम से निकालने का पंप, दो केमिकल कलर के डिब्बे, 2 बोतल 20 लीटर के खाली मिनिरल वाटर, शराब पैक करने की चीट, एक बोरी गुटका मसाला सील सर्वे मोहर, खाली रेपर व रोल, एक i20 कार व बोलेरो पिकअप बरामद हुई। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में फारुख, शाहरुख, वरीश और रहीस निवासी ग्राम सौदा थाना निवाड़ी और आजाद निवासी मोदीनगर है।

मेरठ, नोएडा व बुलंदशहर में करते थे सप्लाई, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के बाद बताया कि वह नकली शराब और गुटखा बनाने के बाद उसे बरामद वाहन में लादकर मेरठ, नोएडा और बुलंदशहर में सप्लाई करते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे। आई रकम में से बंदरबांट कर लिया करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में से फारुख ने पूछताछ में बताया कि वह प्रतिदिन 100 पेटी नकली देशी शराब बनाते थे और उसे सप्लाई करते थे। त्योहारों के मद्देनजर बड़ी मात्रा में नकली शराब और गुटखा का तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी पांचवी पास है, लेकिन दिमाग से शातिर है। नकली शराब और गुटखा तैयार कर मार्केट में बेचकर किसी पढ़े-लिखे से कम पैसा नहीं ले रहे थे। उसने बताया कि फारूख पर छह, आजाद पर तीन, शाहरुख पर पांच, वरीश पर चार और रहीश पर एक मुकदमा है।