#Ghaziabad: राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया वातानुकूलित जनरथ बस सेवा का लोकार्पण

Share

गाजियाबाद। भाजपा के शहर विधायक एवं राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने वातानुकूलित जनरथ बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। जिसके बाद सुनिश्चित हो गया कि अब गाजियाबाद से छः जनपदों को सीधी अनुकूलित जनरथ बस सेवा से जोड़ दिया गया है। इस मौके पर श्री गर्ग ने रोडवेज स्टेशन का निरीक्षण भी किया जहां सफाई एवं अन्य व्यवस्था की जांच की।

इस अवसर पर अतुल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश प्रगति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। चारों ओर विकास कार्य हो रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण काल में भी सरकार अपना धर्म नहीं भूली और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर जारी रहा। अब जबकि कोविड-19 संक्रमण की गति कम हो रहा है। जिसके बाद अन्य विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाई जा रही है। गाजियाबाद से विभिन्न जनपदों को जाने वाले यात्रियों को इस वातानुकूलित जनरल बस सेवा का लाभ मिलेगा,जिसके साथ ही लाखों यात्री आराम के साथ यात्रा कर सकेंगे।

गौरतलब है कि अब गाजियाबाद- आगरा और गाजियाबाद- नजीबाबाद मार्ग पर वातानुकूलित जनरथ बस सेवा उपलब्ध हो चुकी है। जिसके चलते बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, बिजनौर और नजीबाबाद के लिए अब गाजियाबाद से सीधी बसे मिल सकेंगे। गाजियाबाद से बुलंदशहर 118 रुपए,अलीगढ़ 240 रुपय, आगरा 398 रुपये,मेरठ 84 रुपए, बिजनौर 227 रुपये और नजीबाबाद 286 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।