मेरठ में आज रहेगा संपूर्ण लाॅकडाउन, होगी सख्ती

Share

मेरठ :- कोरोना संक्रमण की कड़ी का तोड़ने के लिए मेरठ में गुरुवार को संपूर्ण लाॅकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान केवल दूध और दवा की दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी। प्रशासन ने लाॅकडाउन तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है।

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को संपूर्ण लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है।

इसी को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने गुरुवार को पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। दूध और दवा को छोड़कर किसी भी प्रकार की दुकान नहीं खुलेगी। फल, सब्जी और किराना की दुकान पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल पेट्रोल पंप खुलेंगे। रसोई गैस की आपूर्ति जारी रहेगी। संपूर्ण लाॅकडाउन के कारण ही बुधवार की रात को जागृति विहार सब्जी मंडी भी नहीं लगी। डीएम ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है। बाहर निकलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बैंक ग्राहकों के लिए नहीं खुलेंगे। बैंकों में अंदरूनी कामकाज होगा। शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी।

मेरठ में नहीं बरती जाएगी नरमी

रेड जोन में होने के कारण जिला प्रशासन ने मेरठ में बाजार खोलने में नरमी नहीं बरतने के संकेत दिए हैं। डीएम ने गुरुवार शाम तक उद्योग चलाने पर निर्णय लेने की बात कही। बहरहाल मेरठ देहात के सरधना, हर्रा, करनावल, खिवाई, लावड़, दौराला में एसडीएम सरधना ने अलग-अलग दिन दुकानें खोलने का आदेश दिया है।