गाजियाबाद : गुमनाम भक्त आया और टनल सेनेटाइजिंग मशीन गुरूद्वारे के बाहर खड़ा करके चला गया

Share

गाजियाबाद :- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोग अपनी-अपनी तरह से सेवा कार्य कर रहे हैं। कुछ लोग थोड़ा दान देकर भी उसका प्रचार कर रहे हैं तो कई लोग गुमनाम दान कर रहे हैं। शुक्रवार को बजरिया गुरुद्वारे के सामने एक व्यक्ति टनल सेनेटाइजिंग मशीन खड़ी करके चला गया और अपना नाम तक नहीं बताया।

शुक्रवार को बजरिया गुरुद्वारे के सामने एक व्यक्ति चुपचाप आया और टनल सेनेटाइजिंग मशीन खड़ी करके चला गया। जब गार्ड ने उसका परिचय जानना चाहा तो उसने सिर्फ इतना कहा कि गुरुद्वारे के सदस्यों से कह देना कि सेनेटाइजर मशीन है और गुरुद्वारे के गेट पर लगना है।

गुरु सिंह सभा के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि इस शख्स के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। अब बजरिया स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में आने वाले श्रद्धालुओं को टनल मशीन से सेनेटाइज कराया जाएगा। गुरु नानक देवजी के एक भक्त ने बिना नाम बताए गुरुवार को चुपचाप टनल मशीन और सेनेटाइज टंकी का गुप्त दान किया। यह शख्स ट्रक में भरकर मशीन और टंकी लाया और चुपचाप वहां रखकर चला गया।

मशीन पूरी तरह वर्किंग कंडिशन में है। सिर्फ उसेे जोडने की जरूरत है। यह मशीन शनिवार को गुरुद्वारे में चालू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चैथा लॉकडाउन नए रंग और रूप में होगा। ऐसे में धार्मिक स्थलों को भी खोला जा सकता है। गुरुद्वारे, मंदिर, मस्जिद हमारे आस्था के केंद्र है। इनको जरूर खोलना चाहिए। अगर शराब की दुकान जरूरी है तो उससे ज्यादा जरूरी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे हैं। जहां शारीरिक दूरी का पालन कर सेनेटाइज होकर परम पिता परमात्मा का दर्शन कर सकते हैं।