दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जाम में फंसी एंबुलेंस लोग हुए परेशान

Share

गाजियाबाद। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली यूपी बॉर्डर सील करने की घोषणा की थी।जिसके बाद मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली पुलिस ने यूपी से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया। दिल्ली यूपी बॉर्डर सील किये जाने के बाद से ही दिल्ली से सटे यूपी के विभिन्न बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

यही हालात आज बुधवार को भी सुबह देखने को मिले जब यूपी बॉर्डर पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग नौ और लिंक रोड की और जाम की स्थिति बन गई। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान आपतकालीन सेवाओ आवश्यक सामान की आपूर्ति सहित अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों को आई कार्ड और पास दिखाने पर ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है। वहीं यह भी देखने को मिला कि इस भयंकर जाम में एक एंबुलेंस भी फस गई जैसे काफी मशक्कत के बाद किसी तरह निकाला गया।