गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले कर्मचारियों के लिए जारी की एडवाइजरी, जानिए क्या है नये नियम

Share

गाजियाबाद :- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक दिन दिल्ली जाने वाले और ड्यूटी से वापस आने वाले केंद्र व दिल्ली सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रविवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडे ने कहा है कि दिल्ली जाने वाले केंद्र व दिल्ली सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह नौ बजे तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर लेना है और इसके बाद शाम को छह बजे के बाद ही वे गाजियाबाद में प्रवेश करें।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने रविवार को बताया कि कोविड -19( कोरोना वायरस) के चलते घोषित लॉक डॉउन के दौरान दिल्ली से सटे इलाकों में लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा है। पांडेय ने बताया कि दिल्ली में केंद्र व दिल्ली सरकार के कार्यों में आमतौर पर ड्यूटी का समय सुबह सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक रहता है, लेकिन आम तौर पर देखा गया है कि अनेक लोग ऐसे हैं जो बीच में भी आते जाते रहते हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं। इसी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि केंद्र व दिल्ली सरकार में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने विभाग से अधिकृत पास व परिचय पत्र अपने पास रखें और वह सुबह 9:00 बजे तक हर हाल में गाजियाबाद से दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर जाएं। उसके बाद शाम को ड्यूटी छोड़ने के बाद 6:00 बजे के बाद ही गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करें। जहां तक आवश्यक वस्तुओं को लेकर शिफ्ट में जिन लोगों की ड्यूटी लगाई जाती है वह भी अपना अधिकृत पास अपरिचित परिचय पत्र जारी करा लें ताकि उन्हें आवागमन में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस कदम से निश्चित तौर पर लॉकडाउन का शक्ति के साथ पालन हो सकेगा और कोरोना पर जीत हासिल हो सकेगी।