हाथरस केस : आरोपी लवकुश के घर CBI ने मारा छापा, मिले लाल रंग से रंगे कपड़े

Share

हाथरस :- उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले में CBI ने तफ्तीश तेज कर दी है। इस मामले में सीबीआई की टीम ने एक आरोपी लवकुश के घर पर छापा मारा। टीम को वहां से कुछ कपड़े बरामद हुए हैं, जो लाल रंग के हैं। सीबीआई को शक है कि इन कपड़ों पर खून लगा हो सकता है और इसी वजह से सीबीआई ने इन कपड़ों जांच करने के लिए बरामद कर लिया है।

इसके अलावा सीबीआई ने आरोपी लवकुश के घर से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, हालांकि मोबाइल सेट पुराना और कई महीनों से बंद पड़ा है। बताया जा रहा है कि मोबाइल में सिम कार्ड भी नहीं है। इसके अलावा सीबीआई आरोपी संदीप का मार्कशीट भी अपने साथ ले गई है।

कपड़ा बरामद होने को लेकर सीबीआई की तरफ से आभी तक कोई बयान जारी नहीं है और ये जानकारी आरोपी लवकुश के भाई ललित ने दी है। ललित ने दावा किया है कि उनका भाई पेंटिंग का काम करता है और पेंट लगे होने की वजह से कपड़े पर लाल रंग लगा है।

बता दें कि हाथरस केस में सीबीआई शुक्रवार को एक बार फिर पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर सकती है। परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। खासतौर से पीड़िता की भाभी और मां से पूछताछ हो सकती है। गौरतलब है कि पीड़िता के भाई से सीबीआई बुधवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।