बाबा साहब के नवनिर्मित प्रतिमा का हुआ अनावरण

Share

बाबा साहब के नवनिर्मित प्रतिमा का हुआ अनावरण

चतरा, 16 मार्च (हि.स.)। कान्हाचट्टी प्रखंड के पाण्डेय महुआ चौक पर रविवार को बाबा भीम राव आंबेडकर की आदमकत प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा का अनावरण बिहार के मखदुमपुर राजद विधायक सतीश दास, चतरा के लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया के भाजपा विधायक उज्ज्वल दास, और पूर्व विधायक किशुन दास ने संयुक्त रूप से किया।

इसके बाद नेताओं ने उन्हें माला पहना कर और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजद विधायक सतीश दास ने आंबेडकर समिति के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने ही समाज के अति दबले कुचले शोषितों और वंचितों को उनका अधिकार दिलाया। बाबा साहब ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष के बदौलत ऊंचे शिखर तक पहुंचने का कार्य किया।

दास ने सभी लोगों से बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। विधायक जनार्दन ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब नहीं होते समाज के दबे कुचले लोगों का हक और अधिकार नहीं मिलता। उन्होंने समाज के लोगों से बाबा साहब के विचारों को आत्म साथ करने की बात कही।

—————