राजगढःदो बाइकों की भिड़ंत में दो युवक घायल,हालत गंभीर 

Share

राजगढःदो बाइकों की भिड़ंत में दो युवक घायल,हालत गंभीर 

राजगढ़, 14 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खिलचीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर ग्राम भूमरिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने सामने से एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार खिलचीपुर-भूमरिया रोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने सामने से एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक मनीष(30)पुत्र गुलाबचंद तंवर और बनवारी(25)पुत्र मानसिंह तंवर निवासी पिपलिया थाना दांगीपुरा राजस्थान गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से उन्हें खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————