शार्ट सर्किट से निकली आग से शासकीय अस्पताल में अफरा तफरी
जबलपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। कटंगी के शासकीय अस्पताल में सोमवार को मेन गेट पर लगी विद्युत लाइन में अचानक शार्ट सर्किट होने से अफरा तफरी मच गई। इस शार्ट सर्किट से निकली जोरदार आवाज व चिंगारी ने जोर पकड़ लिया। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल में मौजूद लोगों में हड़कंप की स्थिति के साथ दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद नवजात बच्चे गर्भवती महिलाएं व दूसरे सभी मरीज इस घटना से दहशत में आ गए। अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने इस घटना की सूचना विद्युत विभाग सहित अधिकारियों को दी। कुछ समय बाद अस्पताल की बिजली बंद कराई गई और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत महसूस की। समय रहते बिजली बंद न करी होती तो किसी बड़े गंभीर हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया गया था। इस पूरे घटनाक्रम के चलते बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी अस्पताल में जमा हो गए थे। अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की इस घटना से जब तक विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तब तक अस्पताल में मौजूद लोग सहमे रहे।
—————