उमरिया: 6 मार्च से यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज हुए घोषित

Share

02HREG110 उमरिया: 6 मार्च से यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज हुए घोषित

उमरिया, 2 मार्च (हि.स.)। कोरोना काल में ट्रेन बंद होने के बाद और लगातार लोगों द्वारा मांग किये जाने के चलते अब कहीं जाकर रेल प्रशासन के कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत किया गया जिसमें – पुरी उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपेज चंदिया में सुनिश्चित किया गया है तो वहीं जैतहरी रेलवे स्टेशन में- नर्मदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुनिश्चित हुआ है।

उमरिया रेलवे स्टेशन में- रीवा बिलासपुर, छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा पाली रेलवे स्टेशन में बिलासपुर रीवा यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है।

विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय उमरिया रेलवे स्टेशन में रुकने वाली सभी यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे।