नई दिल्ली । दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में सोमवार शाम एक 40 वर्षीय महिला ने अपने घर के किचेन में फांसी लगा कर जान दे दी। मृतका की मां ने अपनी छोटी बेटी के घर से लौटने के बाद अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। ग्रिल काटने के बाद जब दरवाजा खोला गया तो श्वेता अपने किचेन में ‘चुन्नी’ से लटकी पाई गई।
दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी, आर.पी. मीणा ने कहा, “महिला तलाकशुदा है और अपनी मां के साथ अकेली रह रही थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक का शव एम्स ट्रॉमा सेंटर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”