वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाने वाले हर व्यक्ति को लगना चाहिए टीका

Share

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने अब इस अभियान को पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिया है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसके मुताबिक अब राज्य को वैक्सीन भी केंद्र सरकार देगी और वो भी मुफ्त। वहीं 21 जून से 18+ लोगों को फिर से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सवाल किया है कि 21 जून के बाद वैक्सीन कैसे मिलेगी, क्योंकि वैक्सीन की भारी कमी है।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन काफी नहीं है। वैक्सीन सेंटर पर वॉल्क-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।