लाखों मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर

Share

फेज चार के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। पिछले करीब डेढ़ माह से निर्माण कार्य बंद पड़ा था, लेकिन अब दोबारा काम शुरू हुआ है, लेकिन निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ने में अभी वक्त लगेगा। इसकी वजह यह है कि निर्माण कार्य में मजदूरों की कमी आड़े आ रही है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार के तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो लाइन के भूमिगत कॉरिडार के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अलग-अलग तीन टेंडर जारी किए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भूमिगत कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा। फेज चार में तीन कॉरिडोर निर्माणाधीन है, जिसकी कुल लंबाई 65.1 किलोमीटर है और 46 स्टेशन हैं। जिसमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम, मजलिस पार्क-मौजपूर व तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों व मजदूरों का टीकाकरण भी कराया जा रहा है।