मई में चातुर्मास जैसी बारिश से है हर कोई चकित

Share

उत्तराखंड के कई जिलों में मई में सामान्य से दो से तीन गुना तक बारिश हुई है। मई में चातुर्मास जैसी बारिश से हर कोई चकित है। मौसम विज्ञानी भी इसे असामान्य मान रहे हैं। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह का कहना है कि आमतौर पर मई में ऐसी बारिश देखने को नहीं मिलती। हालांकि अधिक बारिश को खेती, सिंचाई आदि के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।

दिनभर बादलों की गड़गड़ाहट। आधे से एक घंटे झमाझम बारिश। खेत-मकान बहने तक की नौबत। तीन दिन पहले पिथौरागढ़ जिले के जाख में यही तस्वीर देखने को मिली थी। मंगलवार को गढ़वाल मंडल के टिहरी में तीन स्थानों पर बादल फटने से कई दुकानें, मकान जमींदोज हो गए।

डा. सिंह के मुताबिक इस समय एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे। उधर, बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बना है। जहां से पूर्वी हवा अपने साथ पर्याप्त नमी लेकर आ रही है। दोहरे सिस्टम से परिस्थितियां बारिश के अनुकूल बन गई। फिलहाल शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ बारिश में कमी आने की संभावना है। गुरुवार को कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है।