बरनाथ-बदलापुर के बीच ट्रैक मशीन के फेल होने से दो घायल; एक की मौत, सेवाएं प्रभावित, ट्रेनें डायवर्ट

Share

मुंबई। अंबरनाथ और बदलापुर के बीच बुधवार के शुरुआती घंटों में रखरखाव कार्यों के लिए लाई गई ट्रैक रिलेइंग ट्रेन (टीआरटी) मशीन के फेल हो जाने से एक संविदा श्रमिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बताया गया कि टीआरटी मशीन की गैन्ट्री रखरखाव के काम के दौरान 2.05 से 5.10 बजे तक पटरी से उतर गई, जिससे जनहानि भी हुई और काम भी प्रभावित हुआ। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब दोबोरा स्थिति को बहाल करने की दिशा में काम चल रहा है।

मशीन में खराबी के कारण अंबरनाथ से बदलापुर के बीच सभी ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, अधिकारी ने यह भी बताया कि फिलहाल उपनगरीय ट्रेनें केवल CSMT-अंबरनाथ और कर्जत-बदलापुर ही उस पार्ट पर चल रही हैं। वहीं, मेल / एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को पनवेल-कर्जत के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

मशीन में खराबी के कारण अंबरनाथ से बदलापुर के बीच सभी ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, अधिकारी ने यह भी बताया कि फिलहाल उपनगरीय ट्रेनें केवल CSMT-अंबरनाथ और कर्जत-बदलापुर ही उस पार्ट पर चल रही हैं। वहीं, मेल / एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को पनवेल-कर्जत के रास्ते डायवर्ट किया गया है।